प्रयागराज : नगर के झूंसी थाना में भाजपा नेता मनोज पासी को बुरी तरह से पीटने के आरोप में डीसीपी (नगर) ने कार्रवाई करते हुए तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि झूंसी थाना में बुधवार को मनोज पासी नाम के व्यक्ति को पीटने का (Four Policemen Suspended) मामला संज्ञान में आया है।

इसे भी पढ़ें – मकर संक्रांति पर 1.60 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों का अमृत स्नान जारी

इस मामले में तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। भाजपा की प्रदेश इकाई के सह कोषाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के मनोज पासी ने बताया कि उनके छोटे भाई ने चार साल पहले एक जमीन खरीदी थी जहां वह चारदीवारी बनवा रहा था। 13 जनवरी को झूंसी थाना पर एक फर्जी आवेदन देकर काम रुकवा दिया गया।

इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति पर विवाद, अखाड़ा परिषद ने कहा ‘सनातन विरोधी प्रतीक’

Four Policemen Suspended – उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि 13 और 14 जनवरी को स्नान पर्व था, इसलिए मैं 15 जनवरी को थाने पर गया और कहा, काम रुकवाने का कोई आदेश हो तो दिखा दीजिये। इसी बात पर थाना झूंसी के निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह और अन्य दरोगा और कांस्टेबल ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा।’’

Share.
Exit mobile version