कुछ समय पहले आए स्वदेशी मैसेजिंग ऐप अराटाई ने खूब सुर्खियों बटोरी और ये ऐप लोगों को भी शुरुआत में खूब पसंद आया, यही वजह थी कि इस ऐप ने WhatsApp को पछाड़कर प्ले स्टोर पर टॉप रैंकिंग हासिल कर ली थी. अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस ऐप की पॉपुलैरिटी कम होने लगी है, क्योंकि Google Play Store पर टॉप (Arattai lost its glory) फ्री कम्युनिकेशन कैटेगरी में ये ऐप पहले नंबर पर रैंक करने वाला ये ऐप अब 7वें नंबर पर आ गया है.
न केवल गूगल प्ले स्टोर बल्कि शुरुआत में ऐपल ऐपर स्टोर पर भी ये ऐप नंबर 1 पर पहुंच गया था लेकिन अब ऐपल ऐप स्टोर पर ये ऐप छठे नंबर पर आ गया है. वहीं, अगर WhatsApp की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर अब ये ऐप तीसरे पायदान पर है, वहीं ऐपल ऐप स्टोर पर ये ऐप दूसरे नंबर पर आ गया है, इससे एक बात तो साफ है कि व्हाट्सऐप ने अपनी बादशाहत को कायम रखा है.
इसे भी पढ़ें – खुशखबरी! WhatsApp में आ रहा Facebook जैसा नया फीचर, प्रोफाइल दिखने लगेगी बिल्कुल अलग
शुरुआत में तो इस ऐप के डाउनलोड्स और डेली साइन-अप की संख्या में जबरदस्त उछाल आया, लेकिन अब अचानक से ऐसा क्या हुआ जो ऐप की रैंकिंग गिर गई? हर किसी के ज़ेहन में यही सवाल घूम रहा है, फाइनेशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए यूजर्स टेक्स्ट मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन ऐप में फिलहाल ये सुविधा नहीं है.
Arattai lost its glory – ऐप में वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए तो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है लेकिन फिलहाल टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए फिलहाल इसे लागू नहीं किया गया है. कंपनी ने वादा किया है कि जल्द मैसेज के लिए भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को जोड़ दिया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद ऐप की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिल रही है.


