नई दिल्ली : दिल्ली में वायु प्रदूषण के बाद यमुना में गंदगी को लेकर भी राजनेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। अब भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल (Foam In Yamuna) यमुना नदी को साफ करने में विफल रहे।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, MCD कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में होगी बढ़ोतरी

शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि केंद्र सराकर द्वारा दिए गए हजारों करोड़ रुपये केजरीवाल सरकार ने प्रचार पर या भ्रष्टाचार करने में खत्म कर दिए। बता दें कि हाल ही में कालिंदी कुंज के पास यमुना घाट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु यमुना नदी में घुटने तक जमी झाग के बीच बैठकर छठ पूजा कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहजाद पूनावाला ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली में लोग पहले से ही बेहद ही खराब हवा में सांस ले रहे हैं और अब दूषित पानी की तस्वीरें सामने आने से चिंता बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली : ‘रोड रेज’ में कार चालक ने दांत से काट ली शख्स की उंगली

Foam In Yamuna – शहजाद पूनावाला ने कहा,यह है केजरीवाल मॉडल। पहले उन्होंने दिल्ली को एक गैस चैंबर बनाया। अब हमें टॉक्सिक वाटर का सामना करना पड़ेगा। जब छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु पानी में गए तब उनके चारों तरफ जहरीली और झाग वाली पानी थी।  शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, केजरीवाल ने यमुना नदी को साफ करने को लेकर बड़े वादे किए। केंद्र सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए दिए गए। लेकिन उन्होंने इन पैसों का इस्तेमाल या तो प्रचार में या फिर भ्रष्टाचार में किया। टॉक्सिक फोम और घाट को साफ करने के वादे पूरे नहीं किए गए।

Share.
Exit mobile version