पंजाब में बाढ़ ने हाहाकार मचाया है. हर तरफ पानी के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी बारिश से पूरी फसल चौपट हो चुकी है. इसके अलावा लोगों के घर-मकान और पशु भी इस बाढ़ में बह गए हैं. केंद्र की तरफ से पंजाब को 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया गया है. इसके बाद (Compensation to families of deceased) अब सीएम भगवंत मान ने मुआवजे का ऐलान किया है.

Compensation to families of deceased – मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी जिलों के डीसी और सीनियर अधिकारियों के साथ आज बैठक की, जिन जिलों में पानी नहीं आया है उन जिलों के डीसी से भी वहां के हालात को लेकर चर्चा की है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

किसानों की फसल की बर्बादी को लेकर सीएम ने ₹20000 प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने जिला कलेक्टरों को आदेश दिए हैं, जहां पानी उतर चुका है. वहां पर जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों के खेतों और घरों के नुकसान का आंकलन किया जाए. सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द मुआवजा जारी किया जाएगा.

घरों के नुकसान का भी मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोगों के घरों का जो नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई की जाएगी. SDRF कफन सिर्फ ₹6800 के नुकसान की भरपाई घरों के नुकसान के लिए करता है, लेकिन हम उसे बढ़ाकर ₹40000 देंगे. पशुओं के बह जाने पर 37500 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. बाकी पशुओं के बह जाने पर भी हम नियमानुसार पैसा बढ़ाकर लोगों की मदद करेंगे.

Share.
Exit mobile version