मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 6 मई को एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था. 10वीं में 76.22 प्रतिशत और 12वीं में 74.48 प्रतिशत (failed for second time) छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 6 मई को एमपी बोर्ड का रिजल्ट आया 7 मई को एक छात्र ने अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. क्योंकि वह 10वीं कक्षा में दो बार फेल हो गया था.

इसे भी पढ़ें – गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा

ये मामला रतलाम के मोमिनपुरा इलाके से सामने आया है, जहां 7 मई की रात को ये घटना घटी. जहां दसवीं क्लास में लगातार दूसरी बार फेल होने से परेशान होकर एक 17 साल के स्टूडेंट ने जान देने की कोशिश की. यह छात्र अपने घर की तीसरी मंजिल से कूद गया. बच्चे के छत से कूदने का वीडियो भी सामने आया है. सुसाइड की कोशिश के दौरान का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

इसे भी पढ़ें – 10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल…

 failed for second time – वीडियो में छात्र तीसरी मंजिल से सीधा नीचे कूद जाता है. बताया जा रहा है कि छात्र ने बड़े भाई की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया. बड़े भाई ने उसे लगातार दूसरी बार फेल होने पर डांट लगाई थी और कहा था कि अगर पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो काम पर लग जा. ये बात छोटे भाई को इतनी नागवार गुजरी कि वह 7 मई की देर रात तीसरी मंजिल की छत पर गया और सीधे नीचे सड़क पर कूद गया.

Share.
Exit mobile version