उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद शांति है. शहर में भारी सुरक्षाबल की तैनाती है. इस बीच सूबे की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल स्थिति का जायजा लेने आज बरेली जाने वाला था, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. लखनऊ में (Admission of SP leaders prohibited) माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर पुलिस तैनात की गई है. पीजीआई थाना की ओर से बरेली न जाने का नोटिस दिया गया है.
बरेली जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू है, जिसके तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन या फिर जनप्रतिनिधि को बरेली की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एंट्री नही दी जाएगी. पु