शेफाली जरीवाला जल्द ही माँ बनने वाली है
बिग बॉस 13 की पार्टिसिपेंट शेफाली जरीवाला जल्द ही माँ बनने वाली है| जी है, शेफाली और उनके पति पराग त्यागी ने बच्चा गोद लेने का फैसला ले लिया है| इस बारे में एक्ट्रेस ने डिटेल में पूरी बात बताई|एक्ट्रेस ने कहा की बच्चा गोद लेने की बात उनके दिमाग में बहुत पहले से थी,लकिन पराग त्यार नहीं थे|
बाद में जब शेफाली ने इसके पीछे का मकसद बताया तब वे अडॉप्शन के माने| शेफली में बताया “में जब 10 -11 साल की थी,तब मुझे अडॉप्शन का मतलब समझ आ गया था| उस समय से मेरे दिमाग में था कि में कभी ना कभी बच्चा अडॉप्ट करुँगी|
यह भी पढ़े:- सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे राज ठाकरे, जानिए क्यों अधूरा रह गया था इनका प्रेम
ये मेरी इच्छा थी कि में बच्चे का अडॉप्ट करू लकिन
शेफाली ने बताया “ये मेरी इच्छा थी कि में बच्चे का अडॉप्ट करू लकिन इसके लिए पराग और फॅमिली को समझाना इतना आसान भी नहीं था| वे भी अपनी जगह सही है, मेरे पापा ने तो मुझे ये भी कहा कि पहले अपना बच्चा कर लो और दूसरा गोद ले लेना| अडॉप्शन बहुत बड़ा डिसिशन है,लकिन पराग को जब मेने समझाया कि में एक बच्चे को जिसे उसके अपने पेरेंट्स ने नहीं अपनाया उसी अच्छी ज़िन्दगी देना चाहती हु, तो पराग ये बात समाज गए और अब वो मेरे साथ है|
पैरेंट्स कि बात करें तो वो मेरा थॉट समझ रहे है
आगे शेफाली ने कहा “पैरेंट्स कि बात करें तो वो मेरा थॉट समझ रहे है और अंत में ये डिसिशन पति पत्नी का है और में चाहुगी कि उनका सपोर्ट हो और प्रोसेस इतना आसान नहीं है,हमने कुछ शुरुआत कि थी,लकिन अब लोखड़ौन कि वजह से फ़िलहाल ये प्रोसेस रुका हुआ है,और ये इतना आसान भी नहीं होता| दो से तीन साल लग जाते है अडॉप्शन में|
पैरेंटिंग को लेकर शेफाली ने कहा “लॉकडाउन की वजह से हमें बहुत समय मिला है इसपर रिसर्च करने का और हम अच्छे पैरेंट्स बनने की तैयारियां कर रहे हैं| बहुत सी चीजों पर काम भी कर रहे हैं. मैं तो खुद बच्चे जैसी हूं तो पराग को अब आदत है बच्चों से डील करने की|”
Image Source:- www.google.com