90 के दशक में सोनाली हर दिल पर राज करती थी

बॉलीवुड के गलियारों में प्रेम कहानिया तो बहुत बनीं लेकिन हर रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया| इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बिंद्रे का नाम भी शामिल है| 90 के दशक में सोनाली हर दिल पर राज करती थी और उनके लाखों चाहने वाले थे| इसमें से एक थे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे,जिन्होंने हल ही में 14 जून को अपना 52वा जन्मदिन मनाया है|

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राज ठाकरे बाल ठाकरे की परछाई कहे जाते है| उनकी राजनीती ज़िन्दगी के किस्से जितने दिलचस्प रहे है| उतनी ही रोचक रही है,उनकी निजी ज़िन्दगी| आपको बताते है| उस समय की बात जब राज ठाकरे सिर्फ शिवसेना पार्टी के उत्तराधिकारी बनने का ही नहीं बल्कि सोनाली बेंद्रे का भी सपना देखा करते थे|

यह भी पढ़े:- गंगा में प्रवाहित की गईं सुशांत की अस्थियां,पिता ने किया था अंतिम संस्कार

राज ठाकरे- निजी ज़िन्दगी में भी कुछ ऐसा था

अपने ताऊ बाल ठाकरे के काफी करीब थेराज ठाकरे| अपनी राजनीतिक ज्ञान के डैम पर उन्होंने खुद को बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी मान लिया था| हालांकि उनकी ज़िन्दगी में एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने शिवसेना का साथ छोरा और अपनी अलग पार्टी बनाई| राज ठाकरे को लगा था, कि वो अपनी पार्टी के डैम पर सत्ता में वो स्थान हासिल करेंगे जो बाल ठाकरे का है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया| हालांकि उनकी निजी ज़िन्दगी में भी कुछ ऐसा था| जिसे वो पूरा करना चाहते थे, लेकिन वो भी नहीं हो पाया|

जब 1996 में पहली बार पॉप स्टार माइकल जैक्शन भारत आए थे

इनके अफेयर के किस्से लोगों के सामने तब आने लगे जब 1996 में पहली बार पॉप स्टार माइकल जैक्शन भारत आए थे। उस वक्त माइकल जैक्शन का स्वागत सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे ने मिलकर किया था। यहीं से इनके अफेयर के किस्से सामने आने लगे थे। दोनों का प्यार परवान चढ़ता जा रहा था यहां तक की दोनों ने शादी करने का मन भी बना लिया था। हालांकि उस वक्त राज पहले से शादीशूदा थे इसलिए सोनाली से शादी करना उनके लिए आसान नहीं था।

यह भी पढ़े:-चीनी कंपनी से 471 करोड़ का ठेका रेलवे ने किया रद्द,चीन पर पहला एक्शन लागु

शादी तो खराब होगी ही साथ ही पार्टी की इमेज को भी नुकसान

जब राज ठाकरे के इस अफेयर और शादी के सपनों के बारे में बाल ठाकरे को पता चला तो उन्होंने राज को अपने घर बुलाया। बाल ठाकरे ने उन्हें समझाया कि वो पार्टी का बड़ा चेहरा हैं और पहले से शादीशूदा हैं। अगर वो कोई ऐसा कदम उठा लेते हैं तो फिर उनकी शादी तो खराब होगी ही साथ ही पार्टी की इमेज को भी नुकसान पहुंचेगा। इतना ही नहीं खुद उनकी इमेज भी खराब हो जाएगी।

Image Source:- www.jagranjunction.com

Share.
Exit mobile version