यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलकायदा और उसके सहयोगी बांग्लादेशी संगठन के आठ आतंकी गिरफ्तार (Eight Terrorists Arrested) किए गए। सहारनपुर,शामली और उत्तराखंड से गिरफ्तार अब्दुल्ला तल्हा, एहसान, अकील अहमद शेख, लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल अली नूर, मोहम्मद अलीम समेत सभी आतंकी गजवा-ए- हिन्द के नेटवर्क को फैलाने में लगे थे।
इसे भी पढ़ें – पीएम ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि, साझा किये कई फोटो
एटीएस आतंकवादी गतिविधियों की विरोध में अभियान चला रहा था। इस बीच यूपी एटीएस को सूचना मिली कि अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट या अलकायदा बर्र-ए-सगीर तथा सहयोगी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएनवी) गजवा-ए-हिंद के नेटवर्क को बढ़ा रहा है। इसके लिए संगठनों ने भारत में घुसपैठ कर पश्चिम बंगाल आसाम में कट्टरपंथी विचारधारा वाले व्यक्तियों को टारगेट कर रहा है। वहां के मदरसों में अपना नेटवर्क खड़ा किया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भी नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश में लग गए।
इसे भी पढ़ें – नेताजी के निधन से दुखी हुई मायावती, बोलीं-मेरी संवेदनाएं परिवार और शुभचिंतकों के साथ
Eight Terrorists Arrested – यूपी एटीएस के मुताबिक, आतंकी ने जकात के नाम पर टेरर फंडिंग जुटाया है। बांग्लादेशी आतंकी अपना नाम बदलकर खुफिया तौर पर रहते हैं और कट्टरपंथी विचारधारा के व्यक्ति को जिहाद के नाम पर अपने आतंकवादी संगठनों से जोड़ते हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल बरामद किए हैं जिसमें एप पर विशेष कोटिंग में बातचीत भी है।