हरियाणा में अवैध खनन के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंवार पर अवैध खनन करवाने का आरोप है। ईडी उन्हें पूछताछ के लिए अंबाला ऑफिस लेकर गई है।

इसे भी पढ़ें – पंजाब : हरियाणा के युवक ने पानी की टंकी से छलांग लगाकर की आत्महत्या, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का था स्टूडेंट

इसी मामले में हुई थी छापेमारी

बता दें कि अवैध खनन मामले में ही ईडी ने इसी साल जनवरी में हरियाणा, चंडीगढ़ में करीब 20 जगह रेड की थी। आईएनएलडी से पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों के यहां 20 जगहों पर छापे मारे गए थे। ईडी की इस रेड में कई अहम दस्तावेज मिले थे। जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है। इसी मामले में पहले ईडी दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

Share.
Exit mobile version