Donald Trump : अमेरिका में अगले साल यानी 2024 में राष्ट्रपति के चुनाव होना है. इसके पहले ही व्हाइट हाउस की रेस के लिए चुनाव अभियान में जुटे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. वे राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. आखिर इतना बड़ा झटका क्यों लगा आईए आपको बताते है.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के अलीपुर में तेंदुए का शावक मृत मिला, दुर्घटना की आशंका
कोलोराडो कोर्ट ने सुनाया फैसला
दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगे. क्योंकि कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) हिंसा केस में अमेरिका की कोलोराडो कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. जिसमें ट्रंप को राष्ट्रपति पद चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. कोर्ट ने राज्य सचिव को रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के प्राथमिक मतदान से उनका नाम बाहर करने का भी आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें – प्रदूषण में बीते दस सालों में आई 31% की कमी, AAP के कार्यकाल में बढ़ी हरियाली
अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
बता दें कि ट्रंप को 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में दंगा भड़काने के कारण 2024 के चुनाव के लिए राज्य के बैलेट में शामिल करने से रोका गया है. हालांकि ट्रंप इस मामले में किसी और अदालत में अपील कर सकते हैं. अमेरिका के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन की धारा 3 का इस्तेमाल कर किसी संभावित उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य ठहराया गया है.