हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने का समय ही बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट राजनीतिक अखाड़े में उतर सकती हैं। इन सब अटकलों के बाद अब विनेश फोगाट और राहुल गांधी की मुलाकात की खबर आई है। इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री ले सकती हैं।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें और भी तेज हो गई हैं। बता दें कि हाल ही में विनेश ने जींद, रोहतक, और शंभू बॉर्डर पर खाप पंचायतों और किसानों से मुलाकात की, जहां उन्हें खाप पंचायत द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें – पंजाब विधानसभा के लिए आज कूच करेंगे किसान, सीएम मान को देगें मांग पत्र
कांग्रेस में एंट्री से क्या होगा असर
पेरिस ओलंपिक में मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया था। ऐसे मुश्किल समय में देश विनेश के साथ खड़ा था। वहीं, हरियाणा की खाप पंचायतों और किसानों ने भी विनेश का खुलकर समर्थन किया था। वहीं, अब अगर विनश हरियाणा की राजनीतिक में प्रवेश करती हैं, तो हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आ सकता है। उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं। हालांकि, अभी तक विनेश ने राजनीति में प्रवेश का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन काफी वक्त से राजनीतिक पार्टियां उन्हें अपनी तरफ खींचने की कोशिश में लगी हुई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की सियासत में एक भूमिका निभा सकती हैं।