Sharmaji Namkeen Trailer: इस ट्रेलर में शर्मा जी नाम के रिटायर्ड व्यक्ति के जीवन को दर्शाया गया है शर्मा जी नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनकी पत्नी भी दुनिया मे ऐसे में नौकरी खत्म होने के बाद शर्मा जी अलग-अलग काम करने की कोशिश करते हैं। एक चीज जो शर्मा जी को पसंद है वो है खाना बनाना. लेकिन रिटायरमेंट के बाद जीवन इतना आसान भी नहीं होता है।
Sharmaji Namkeen Trailer – बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर ‘शर्मा जी’ के किरदार में नजर आने वाले हैं। साथ ही सीनियर एक्टर परेश रावल भी इसी रोल में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. इस ट्रेलर में आप बॉलीवुड के दोनों दिग्गजों को जबरदस्त काम करते देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – संदीपा धर बोली यह मेरी कहानी है, शेयर की कश्मीर के घर की तस्वीर
नौकरी खत्म होने के बाद शर्मा जी अलग-अलग काम करने की कोशिश करते हैं। एक चीज जो शर्मा जी को बेहद पसंद है वो है खाना बनाना। ऐसे में वह अपने बेटे से कहते हैं कि वह चाट की दुकान लगाना शुरू करेंगे। हालांकि शर्मा जी का बेटा पिता की हरकतों से परेशान है और उन्हें डांटता भी है।
इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल की बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है. ट्रेलर में दोनों ही एक्टर्स कमाल का काम करते नजर आ रहे हैं। ये ट्रेलर मस्ती-मजे के साथ-साथ इमोशंस से भी भरा हुआ है. शर्मा जी के रोल में ऋषि कपूर एकदम परफेक्ट थे। हालांकि उनके अचानक हुए निधन के बाद परेश रावल को इस रोल में कास्ट किया गया था.
इसे भी पढ़ें – एक नए लुक के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई उर्फी जावेद
फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की पूरी शूटिंग दोबारा करने के बजाए परेश रावल के साथ बची हुई फिल्म को पूरा करने का फैसला किया था। ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen Trailer) के ट्रेलर को भी ऋषि और परेश के सीन्स मिलाकर बनाया गया है, जिसे देखना काफी दिलचस्प है। वैसे हिंदी सिनेमा में यह पहली बार है जब दो दिग्गज एक्टर्स एक ही किरदार निभा रहे हैं
इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले बनाया है। फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है. फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ 31 मार्च 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।