नोएडा प्राधिकरण ने कुत्तों को लेकर नई नीति (Dog Policy)  तैयार की है। गुरुवार को हुई बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसको अंतिम रूप दिया। इसे शुक्रवार को लागू करने की घोषणा हो सकती है। नई नीति के तहत शहर में 18 स्थानों पर कुत्तों के शेल्टर होम बनाए जाएंगे। हर सेक्टर में कुत्तों के लिए भोजन केंद्र बनेंगे। इनके अलावा किसी अन्य स्थान पर कुत्तों के लिए भोजन डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में चुनाव आयोग ने जारी की वार्ड आरक्षण की सूची, एससी कैटेगरी के लिए 42 सीटें आरक्षित

शहर में कुत्तों के हमले से एक मासूम की मौत हो जाने के बाद कुत्तों की समस्या गंभीर हो गई है और सोसाइटी और सेक्टर के लोगों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। इससे प्राधिकरण के अधिकारियों पर भी दबाव बढ़ गया है। इसके चलते नोएडा प्राधिकरण ने कुत्तों को लेकर नई नीति तैयार की है। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि सीईओ रितु महेश्वरी के निर्देश पर नई नीति तैयार हुई है जिसको लेकर गुरुवार को भी प्राधिकरण में बैठक हुई और नीति को अंतिम रूप दिया गया। उम्मीद है कि शुक्रवार को इस नई नीति का ऐलान कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, कहा जनता तय करेगी कि आप निर्भर दिल्ली चाहिए या आत्मनिर्भर दिल्ली

ओएसडी ने बताया कि नई नीति में तय किया गया है कि शहर में प्राधिकरण के 18 स्थानों पर बायोमैथनाइजेशन, कंपोस्ट प्लांट संचालित हो रहे है। इसी के साथ डॉग शेल्टर होम बनाए जाएंगे। शहर के सभी सेक्टर में डॉग फीडिंग सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा और इनकी साफ-सफाई का जिम्मा प्राधिकरण संभालेगा। इन स्थान के अलावा कुत्तों को भोजन देने पर जुर्माना लगाया जाएगा।प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सभी के लिए अब कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा और इसके लिए समय सीमा तय कर दी जाएगी, जो अपने कुत्ते का पंजीकरण इस समय सीमा में नहीं कराता है, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Share.
Exit mobile version