जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई. हमले को हुए 12 दिन का समय हो चुका है. इसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया है. यही (Sanjay Raut on PM Modi) कारण है कि अब शिवसेना (UBT)ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. शिवसेना ने कहा कि बदला लेना है तो इंदिरा गांधी से सीखों.
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि 12 दिन बीत चुके हैं, हमारे 26 लोग आतंकी हमले में मारे गए, लेकिन अब तक सरकार ने क्या बदला लिया ? बस खबरें आती हैं—कभी नाड़ियां कस दीं, कभी ढीली कर दीं. सरकार ने 21 यूट्यूब चैनल बंद कर दिए, पाकिस्तान के हाई कमीशन के स्टाफ को कम किया. क्या इसे बदला लेना कहते हैं?
इसे भी पढ़ें – ‘पाकिस्तानी, तू कश्मीर से आया है…’ पैंट उतारकर किया प्राइवेट पार्ट पर हमला