उत्तराखंड का मौसम जून के पहले हफ्ते में सुहाना बना हुआ है. क्योंकि प्रदेश में बरसात और बर्फबारी देखने को मिल रही है. केदरानाथ धाम में आज सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर मंदिर परिसर और आसपास के पहाड़ियों पर बिछ गई. ये अद्भूत नजारा देख केदारनाथ धाम बाबा भोले के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु झूम उठे. बर्फबारी (first snowfall of season) होते ही श्रद्धालुओं में खुशी छा गई.

first snowfall of season – बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है. श्रद्धालुगण पुलिस सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. आज अकस्मात रूप से हुए मौसम परिवर्तन के बीच केदारनाथ धाम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी हुई. बर्फबारी का आनन्द यहां उपस्थित श्रद्धालुओं के द्वारा लिया गया. पल-पल बदलते मौसम के बीच केदारनाथ धाम परिसर में हल्की सी धूप खिली हुई है.

इतने लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

केदारनाथ में बदले मौसम के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद बाबा भोले के दर्शन के भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. धाम में भागवान भोलेनाथ के जयकारों की गूंज कानों में सुनाई दे रही है. श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का आनंद लेते हुए वीडियो और तस्वीरें ली. बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट इस साल दो मई को खोले गए थे. यहां इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

श्रद्धालुओं को दी जा रही ये सलाह

रेन शेल्टर, अलाव, और स्वास्थ्य सेवाओं के खास इंतजाम बर्फबारी और बारिश को देखते हुए प्रशासन की ओर से किए गए हैं. यात्रा वाले रास्तों पर जो विश्राम स्थल बने हुए हैं, वहां तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद दी जा रही है. साथ ही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए श्रद्धालुओं को गरम कपड़ों के साथ यात्रा करने और मौसम के अनुसार सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है.

Share.
Exit mobile version