गिरिडीह : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि झारखंड का विकास सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ही कर सकती है इसलिए जनता को इस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने की आवश्यकता है।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में (Development Of Jharkhand) जनसभाएं की जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें – बेटियों को मिलने वाला सोने का सिक्का आलमगीर आलम खा गया : हिमंता बिस्वा सरमा
इसी क्रम में रविवार को बोड़ो स्थित हवाई अड्डा के पास झामुमो के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने शिरकत की और जनता से गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू को जिताने की अपील की। इस दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने पिछले पांच में वर्षों में किए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनते ही कोविड महामारी का सामना करना पड़ा।इस दौरान जनता के हित में सरकार ने हर तरह के कार्य किए और जनता को बचाया।
इसे भी पढ़ें – भाजपा झारखंड की छवि खराब करने की पूरी कोशिश कर रही : मुख्यमंत्री सोरेन
Development Of Jharkhand – उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार बनते ही केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये के बावजूद झारखंड को विकास की ओर अग्रसर किया। महिलाओं एवं बहनों को सम्मान देते हुए मईया सम्मान योजना की शुरूआत की, जिसके माध्यम से महिलाओं एवं युवतियों के बैंक खाते में एक हजार रुपये सहयोग राशि के रूप में दी जा रही है। यदि इस बार फिर से सरकार बनी तो एक हजार रुपये को बढ़ाकर ढाई हजार रुपये किया जायेगा।