भवानीगढ़ : स्थानीय शहर की रविदास कालोनी में आज सुबह एक युवक का शव उसके घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला। मृतक का शव घर के एक कमरे से बरामद हुआ, जो बेड पर रखी कुर्सी पर मृत अवस्था में बैठा हुआ था तथा उसके गले में बंधी रस्सी कमरे में लगे पंखे से बंधी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर (dead body found) कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक गोबिंद दास उर्फ गग्गू (22) के पिता तरसेम दास बावा ने बताया कि वह गांव भट्टीवाल खुर्द स्थित एक डेरे में सेवादार है तथा डेरे में कोई समारोह होने के कारण दोनों पति-पत्नी भट्टीवाल खुर्द स्थित डेरे में ही रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गोबिंद दास रविदास कालोनी भवानीगढ़ में अपने मकान में अकेला रहता था और सोमवार रात को उन्होंने अपने बेटे से फोन पर बात की थी लेकिन फिर उनके बेटे का फोन बंद आने लगा और जब आज सुबह उसका फोन नहीं लगा तो उन्होंने उसके एक दोस्त को फोन करके उससे बात करवाने के लिए कहा।

dead body found – उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला तो वह तुरंत अपने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आकर देखा तो जिस कमरे में उनके बेटे का शव पड़ा था वहां खाना व अन्य सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और कमरे के अंदर का शीशा व कमरे का दरवाजा दोनों टूटे हुए थे। उन्होंने आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि किसी ने उसकी हत्या की है।

Share.
Exit mobile version