Dadri police caught truck crammed with animals, recovered 33 buffaloes with their mouths and feet tied

मौके से पकड़ा ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चरखी दादरी में चेकिंग अभियान के दौरान सिटी थाना पुलिस टीम ने भैंस और कटड़ो से ठसाठस भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में 10 भैंस और 23 कटड़े मिले। पुलिस ने ट्रक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम सिटी थाना पुलिस लोहारू चौक पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। उसी दौरान टीम ने राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर के एक ट्रक को रुकवाया। तलाशी लेने पर ट्रक में भैंस व कटड़े मिले और गिनती करने पर संख्या 33 मिली। वहीं, उनके मुंह और पांव बंधे मिले। ट्रक में तीन लोग सवार मिले।

पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान झुंझनू के ढाणी बडान निवासी धर्मपाल, झुंझनू के गांधी निवासी रमजान और झुंझनू के पिपली चौक निवासी शाकिब के रूप में बताई। पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर ट्रक व भैंस-कटड़ो को कब्जे में ले लिया। तीनों के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया।

Share.
Exit mobile version