कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओं रैली से हुंकार भरी, और बीजेपी को इस रैली के जरिए घेरा| कांग्रेस पार्टी ने देश में आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिलाओं के खिलाफ हिंसा बैरोजगारी और संविधान पर हमले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली के राम लीला मैदान पर जमकर निशाना साधा|
इसे भी पढ़े :- स्थान निकाय चुनाव में बीजेपी की हार, कांग्रेस ने मारी बाजी
कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस रैली में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए , जिनमें कमल नाथ , भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, ज्योति राधित्य सिंधिया और तमाम बड़े नेता शामिल हुए , इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम , सहित कई कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला|
सोनिया गाधी ने साधा पीएम मोदी और शाह पर निशाना
मोदी-शाह का सिर्फ एक ही लक्ष्य है. उनका एक ही संकीर्ण एजेंडा है, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ. नाइंसाफी सहना सबसे बड़ा अपराध है. मोदी सरकार को अपनी आवाज बुलंद करके बताइए कि हम लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष को तैयार हैं. कांग्रेस ने जनता के हित में हमेशा लड़ाई लड़ी आज भी कांग्रेस पार्टी पीछे हटने वाली नहीं. हम अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे.
इसे भी पढ़े :- जेल से बाहर आते ही सरकार पर जमकर बरसे पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम
मैं मर जाउंगा पर माफी नहीं मांगूगा – राहुल गांधी
हमारी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी धमकियों से नहीं डरने वाला है , हमारा कार्यकत्ता डर की वजह से एक इंच भी पीछे नहीं हटता औऱ वह देश के लिए अपनी जान लगाने के लिए हर समय तैयार रहता है , बीजेपी के उन लोगों ने मुझसे कहा है कि में माफी मांगू मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है , मेरा नाम राहुल गांधी है मैं मर जाउंगा पर माफी कभी नहीं मांगूगा , माफी इस देश से नरेंद्र मोदी को मांगनी चाहिए ,और अमित शाह को इस देश से मांगनी चाहिए , क्यों मांगनी चाहिए इसे मै आप सब लोगों को बताता हूं इस देश की अर्थव्यवस्था औऱ शक्ती को पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे हमारा नया भारत बन रहा है |
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा मोदी के वादे झूठे
साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे , मोदी ने देश से वादा किया थी कि वो देश की राष्ट्रीय आमदनी तो 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देंगे , किसानों से वादा किया कि उनकी आमदनी 5 साल में दोगुनी कर देंगे , नोजवानों से वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ नए रोजगार मुहैया कराएंगे , अब तो यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि ये सारे वादे बीजेपी पार्टी के झूठे है |
प्रियंका गांधी ने लोगों को याद दिलाई उन्नाव की घटना
प्रियंका ने अपने भाषण में उन्नाव की घटना को याद दिलाया. पीड़ित परिवार का दुखड़ा सुनाया. उन्होंने कहा कि जब मैंने एक छोटी सी बच्ची से पूछा कि बड़ी होकर तुम क्या बनोगी तो पहले तो उसने कुछ नहीं किया लेकिन बाद में उसने कहा कि जो वकील से बड़ा होता है. यानी वह जज बनना चाहती है. उसके पिता को देख कर मुझे आपने पिता की याद आई है| इस देश मे जो हो रहा है, उसे रोकने का हमारा कर्तव्य है, जो आज अन्याय के खिलाफ नहीं लड़ेंगे, वो इतिहास में कायर कहलाएंगे|
इसे भी पढ़े :- निर्बला सीतारमण’ कहना ठीक होगा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
देश पर आरएसएस राज कर रहा है – गहलोत
राजस्थान के सीएम ने कहा कि भारत बचाओ का नाम क्यों रखा गया, यह मैसेज देता है कि देश में क्या हो रहा है. पूरा देश चिंतित है, भय का माहौल है, गुंडागर्दी का माहौल है. चुनाव हारना एक अलग बात है. राष्ट्रवाद की बात की जाती है लेकिन इंदिरा गांधी ने तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए पर कभी उस पर राजनीति नहीं की मोदी जी सेना के पीछे छिपकर राजनीति करना चाहते हैं. आज बीजेपी राज नहीं कर रही, इस देश में आरएसएस राज कर रहा है|
यूपी से 40 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे दिल्ली
रामलीला मैदान में दिल्ली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में उत्तर प्रदेश से 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस रैली में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक भागीदारी होने जा रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा हर विधानसभा से लगभग औसतन 200 लोगों को रैली में ले जाने की रणनीति बनाई गई थी. उत्तर प्रदेश के कोने कोने से ट्रेनों, बसों और गाड़ियों के काफिले से कार्यकर्ताओं का हुजूम दिल्ली में दाखिल हो रहा है|
Image Source : indianexpress.com