नई दिल्ली : दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह ठंडक भरी रही और पारा सामान्य से दो डिग्री कम 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने सुबह कोहरा छाए रहने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा साझा किए गए (Cold Increased) आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत थी।

इसे भी पढ़ें – गाजीपुर में कार के अंदर मिला खून से लथपथ शव, इलाके में मचा हड़कंप

शहर का न्यूनतम तापमान बुधवार को 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बृहस्पतिवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण प्रदूषकों में फैलाव नहीं हो पा रहा है, जिससे कई बार वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई तो कभी गंभीर श्रेणी तक पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें – दक्षिणी दिल्ली में फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टर गिरफ्तार, सर्जन बनकर टेक्नीशियन कर रहा था सर्जरी

Cold Increased – दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे 393 रहा। इसका 24 घंटे की अवधि का औसत एक्यूआई बुधवार शाम 4 बजे 401 दर्ज किया गया था। मंगलवार को यह 397 था। सोमवार को यह 358 और रविवार को 218, शनिवार को 220, शुक्रवार को 279 था।

Share.
Exit mobile version