नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने लिस्ट में 3 नामों की घोषणा की। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी ने अपनी आखिरी लिस्ट में आदर्श पाल को टिकट दिया है। जो आज ही कांग्रेस का छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इसके अलावा आप ने नारनौंद से रणवीर सिंह लोहान (Coalition With Congress Ends) को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं नूंह से राबिया किदवई को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसे भी पढ़ें – हरियाणा चुनाव : पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह और भाजपा नेता मुकेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किए
इस तरह अब तस्वीर साफ हो चुकी है कि हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो रहा है। राज्य में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ने जा रही है। हालांकि हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग को लेकर काफी दिनों तक माथापच्ची हुई। लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फार्मूला सुलझ नहीं पाया।
इसे भी पढ़ें – भाजपा ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की, विनेश के खिलाफ युवा नेता कैप्टन बैरागी को उतारा
Coalition With Congress Ends – बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है। उधर, कांग्रेस ने हरियाणा 90 सीटों में से 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। जिसमें कालका सीट से ओपी गुज्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानिया, पेहोवा से गेहल सिंह संधु, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा , जिंद से वजीर सिंह ढ़ांड़ा को को टिकट दिया है।