CNG Price – पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को सोमवार की सुबह एक और झटका लगा। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमतों (CNG Price) में सोमवार को 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की है। कीमतें 4 अप्रैल की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – रमजान का पाक महीना शुरू, पहला रोजा रविवार से

दिल्ली सहित दूसरे शहरों में देखें क्या रहेगी कीमत

दिल्ली- 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 66.68 रुपये प्रति किलोग्राम

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली – 71.36 रुपये प्रति किलोग्राम

गुरुग्राम- 72.45 रुपये प्रति किलोग्राम

रेवाड़ी- 74.58 रुपये प्रति किलोग्राम

करनाल और कैथल- 72.78 रुपये प्रति किलोग्राम

कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 75.90 रुपये प्रति किलोग्राम

अजमेर, पाली और राजसमंद- 74.39 रुपये प्रति किलोग्राम

(सोर्स: IGL की वेबसाइट के अनुसार)

इसे भी पढ़ें – दिल्ली दंगे : सबूत के अभाव में दंगे के पांच आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

लगातार बढ़ रही हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को 40-40 पैसे की वृद्धि हुई है। पिछले दो सप्ताह में 12 बार तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आज 103.41 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, डीजल की ताजा कीमत बढ़कर 95.07 रुपये हो गया है।

Share.
Exit mobile version