सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू और कठमुल्ला वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यूपी के सीएम ने उर्दू को कठमुल्लों और मौलवियों की (cm yogi does not know urdu) भाषा कहा था. साथ ही ये भी कहा था कि इसे पढ़कर वैज्ञानिक नहीं बनते. योगी के इस बयान पर ओवैसी ने कहा कि यूपी के सीएम को उर्दू तो नहीं आती लेकिन वो वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं.

एआईएमआईएम के 67वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी कहते हैं कि उर्दू पढ़ने वाले कठमुल्ले बनते हैं. वो जिस विचारधारा से आते हैं उनके किसी शख्स ने मुल्क की आजादी में हिस्सा नहीं लिया. ये गोरखपुर से आते हैं. उसी शहर से फिराक गोरखपुरी भी थे. ये तो उनको भी कठमुल्ला बोल देते. वो तो उर्दू के बहुत बड़े शायर थे. ये इनकी बौद्धिक क्षमता है.

ओवैसी ने कहा कि जिसके जहन और दिल पर ग्रहण लग चुका है, दुनिया की कोई रोशनी उसके सिर नहीं पहुंच सकती. ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी को नहीं मालूम है कि उर्दू देश की आजादी की जुबान है. सीएम योगी उर्दू से नफरत करते हैं.

यूपी विधानसभा में हुई थी नोंकझोंक

यूपी विधानसभा में बटज सत्र के पहले दिन सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी. नोंकझोंक अंग्रेजी को हटाने और उर्दू को शामिल करने को लेकर हुई. सीएम योगी ने सपा को दोहरे चरित्र वाला बताया था. इसके साथ ही कहा था कि सपा अन्य भाषाओं के मुकाबले उर्दू को ज्यादा महत्व देती है. माता प्रसाद ने कहा कि अंग्रेजी न तो हमारी राष्ट्रभाषा है और न ही हमारी मातृभाषा है.

cm yogi does not know urdu – विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढाएंगे और दूसरे के बच्चों को उर्दू पढ़ते के लिए प्रेरित करेंगे. ये नहीं चलेगा. योगी के इस बयान पर जमीयत उलेमा ए हिंद ने नाराजगी जताई थी.

Share.
Exit mobile version