राजस्थान में इस बार सता परिवर्तन करने हुए भाजपा ने सरकार बनाई और भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना सबको चौंका दिया. हालांकि अब राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में प्रस्तावित 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक की.
इसे भी पढ़ें – राजस्थान : नए साल पर लोगों को भजनलाल सरकार का तोहफा, 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
5 से 7 जनवरी को होगा सम्मेलन
बात दें कि यह सम्मेलन जयपुर में पांच से सात जनवरी को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ही सीएम ने बैठकी और अधिकारियों को निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें – अजमेर में डिवाइडर से टकराई कार बनी आग का गोला, तीन दोस्त जिंदा जले
नए साल पर रैन बसेरों का किया निरीक्षण
वहीं, CM भजनलाल ने नववर्ष के अवसर पर रैन बसेरों में रह रहे लोगों का हाल चाल जाना, इसके साथ ही सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैनबेसरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं.