राजधानी में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त (Chief Secretary) किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। नरेश कुमार पूर्व में दिल्ली में एनडीएमसी के अध्यक्ष व डीटीसी के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें – जहांगीरपुरी हिंसा मामला : शोभा यात्रा में पीछे से हुआ था हमला
Chief Secretary – नरेश कुमार एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। कुमार का अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तबादला किया गया है। अब तक वह अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे थे। आदेश में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी विजय देव के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के तीनों नगर निगमों के विलय को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
बता दें कि गृह मंत्रालय ने मंगलवार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी करने के साथ ही दिल्ली के अगले मुख्य सचिव के रूप में नरेश कुमार की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया।