नई दिल्ली : तिहाड़ जेल के एक सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा से हुई 50 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। अधिकारी ने इसको लेकर एक महिला पहलवान और (Cheating With Prison Officer) उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार बॉडीबिल्डिंग के प्रति अपने समर्पण के लिए मशहूर तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का दावा है कि वह पेशेवर पहलवान रौनक गुलिया और उनके पति अंकित गुलिया द्वारा घोटाले का शिकार हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें – 1अक्टूबर से लागू होगी डोर स्टेप डिलीवरी योजना, मिलेगा 23 योजनाओं का लाभ

एफआईआर के अनुसार वर्ष 2021 में शर्मा डिस्कवरी चैनल पर एक रियलिटी शो अल्टीमेट वॉरियर्स में दिखाई दिए, जहां उनकी मुलाकात रौनक गुलिया से हुई जो उसी शो में एक प्रतिभागी थी। अपनी शिकायत में शर्मा ने दावा किया कि शो में रौनक गुलिया ने खुद को एक परफॉर्मर और एक स्वास्थ्य प्रेमी बताया। एफआईआर में कहा गया, “उन्होंने मुझे बताया कि उनके पति स्वास्थ्य उत्पाद उद्योग में एक स्थापित उद्यमी हैं। शो समाप्त होने के बाद हम लोग अपने घर लौट आए और फिटनेस में हमारी साझा रुचि के कारण फोन पर बातचीत करने लगे।

Cheating With Prison Officer – उन्होंने आगे कहा कि मई 2022 में रौनक गुलिया ने मुझे अपने ब्रांड रैपिड न्यूट्रिशन के लॉन्च इवेंट में अपने पति अंकित गुलिया से मिलवाया, जहां रौनक गुलिया ने निर्देशक की भूमिका निभाई। जनवरी2023 तक उन्होंने मुझे बताया कि उनके पति का व्यवसाय फल-फूल रहा है और पर्याप्त मुनाफा दे रहा है।  दीपक ने एफआईआर में दावा किया, “उन्हें अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए कई ब्रांड बनाकर और विभिन्न आउटलेट स्थापित करके अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता थी। उन्होंने मुझे अपने उद्यम में लगभग 50 लाख रुपये का निवेश करने के लिए मना लिया।

इसे भी पढ़ें – जी-20 से पहले प्रशासन ने मयूर विहार में खादर से हटाई झुग्गियां, जगह खाली नहीं कर रहे थे लोग

उन्‍होंने कहा कि अप्रैल 2023 में जब मैंने अपने निवेश किए गए धन की स्थिति के बारे में पूछताछ की तो मुझे पता चला कि दोनों व्यक्तियों ने मेरे खिलाफ धोखाधड़ी की साजिश रची थी। उन्होंने अपने प्रस्ताव के बहाने मेरे पैसे ठग लिए थे। यह पता चला है कि कई अन्य लोग भी इसी धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। कार्रवाई करने को लेकर उन्होंने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी, जिसमें मेरी जान को खतरा भी शामिल है।

Share.
Exit mobile version