नई दिल्ली : शाहदरा जिला पुलिस ने खुद को वायुसेना का (Cheating On Pretext Of Marriage) अधिकारी बता कर युवतियों को ठगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान भोलानाथ नगर निवासी नितिन कुमार गौड़ के रूप में हुई है। जांच के दौरान तीन लड़कियों से 13.5 लाख की ठगी की बात सामने आई है। जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 31 अक्तूबर को जिला साइबर थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें – Republic Day के मौके पर पहली बार दिल्ली पुलिस की परेड में दिखेंगी सिर्फ महिलाएं

उसने बताया कि एक आरोपी स्पर्श शर्मा ने उन्हें फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी और खुद को भारतीय वायुसेना में पायलट बताया। दोनों की दोस्ती हुई और आरोपी ने शादी का वादा किया। इसके बाद उसने आयकर विभाग द्वारा उसका बैंक खाता फ्रीज किए जाने की बात बताकर कुछ पैसों की मदद मांगी। धीरे-धीरे कर एक साल में उसने पीड़िता से करीब 11 लाख रुपये ठग लिए।

जब भी पीड़िता मिलने की बात करती तो आरोपी टाल जाता। शक होने पर पीड़िता ने आरोपी से असलियत जाननी चाही। आरोपी ने पीड़िता का फर्जी फेसबुक खाता बनाया और पुलिस में शिकायत करने पर मोबाइल नंबर अश्लील वेबसाइटों पर डालने की बात कहने लगा। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। एसीपी संजय कुमार की टीम ने जांच शुरू की और भोलानाथ नगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने जिस खाते में पैसे भेजे थे, उसके साथ भी आरोपी ने धोखाधड़ी की थी। उसके बाद दूसरी पीड़िता के खाते का इस्तेमाल किया था।

इसे भी पढ़ें – AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ी

Cheating On Pretext Of Marriage – आरोपी 12वीं पास है। वह साड़ी की दुकान में काम करता था। ज्यादा रुपये कमाने के लिए उसने फेसबुक आईडी बनाई। फेसबुक प्रोफाइल में खुद को भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में पेश किया। इसके बाद लड़कियों के साथ ठगी करना शुरू कर दिया और तीन लड़कियों से 13.5 लाख रुपये ठग लिए।

Share.
Exit mobile version