पटना : भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों को शांत (Chaos During Bharat Bandh) कराने के दौरान (SDM) एसडीएम को ही पुलिस ने पीट दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पूरा मामला बिहार के पटना का बताया जा रहा है। यह घटना पटना में घटी है।
इसे भी पढ़ें – जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़, आठ की मौत, तीस की हालत गंभीर
भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे। पहले तो प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी उग्र हो गये। बताया जा रहा है कि इन्हीं उग्र प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए एसडीएम आगे आये, उधर प्रदर्शन कारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस का एक सिपाही एसडीएम को पहचान नहीं सका और उनको ही पीट दिया।
इसे भी पढ़ें – 2 अक्टूबर को पार्टी बनाएंगे, विधानसभा चुनाव में पार्टी उतारेगी उम्मीदवार : प्रशांत किशोर
Chaos During Bharat Bandh – हालांकि इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की नजर एसडीएम पर पड़ गई और उन्होंने तत्काल सिपाही को रोक दिया। बाद में जब सिपाही को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने भी एसडीएम से माफी मांग ली, लेकिन इस बीच इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।