निलंबित ए.आई.जी. आशीष कपूर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। बता दें कि थाने में महिला से मारपीट के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की गई है। वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई (case of suspended AIG) कार्रवाई नहीं की जा रही। महिला ने आरोप लगाए कि इस मामले में आशीष कपूर को ही आरोपी बनाया गया, जबकि मारपीट के समय अन्य चार पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

महिला ने बताया कि उसे एक फर्जी मामले में फंसाकर पैसे मांगे गए थे। इसके बाद थाने में आशीष कपूर ने कई पुलिस अधिकारियों के सामने मारपीट की  थी। इसे लेकर जब वीडियो पेश की गई थी को हाईकोर्ट ने आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। वीडियो की फोरेंसिक जांच से (case of suspended AIG) भी पता चला कि अन्य पुलिस अधिकारी भी घटना में शामिल थे। हाईकोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार से अब तक की गई जांच और कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।

Share.
Exit mobile version