उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जहां एक स्विफ्ट कार 5 लोगों के लिए चिता बन गई. कार में सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. कार सवार शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. परिवार के 6 सदस्य स्विफ्ट कार में सवार थे, जिनमें से पांच की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में (five people burnt alive) एक एयर कंडीशनर कंपनी का इंजीनियर बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – सास नहीं ‘सरहज’ के साथ भागा दामाद, शादी के एक महीने बाद ही पत्नी को छोड़ा

हादसा जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के अनूप शहर बुलंदशहर रोड पर गांव जानीपुर के पास हुआ. दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले तनवीर अहमद अपने और अपने बहनोई के परिवार के साथ बदायूं के सहसवान के गांव चमरपुरा से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे. जहां एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि सुबह 5:35 पर स्विफ्ट कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई.

इसे भी पढ़ें – करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया

five people burnt alive – जैसे ही कार पुलिया से टकराई कार में भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में तनवीर अहमद का बहनोई जुबेर, सलज निदा, पत्नी मोमिना, बहनोई का ढाई साल के बेटा जैनुल की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में सिर्फ तनवीर अहमद की 17 वर्षीय बेटी गुलनाज बची. लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.

Share.
Exit mobile version