उत्तर प्रदेश के संभल में दो पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है. इन्हें बनाने के लिए उन ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनका इस्तेमाल उपद्रवियों ने पथराव के दौरान किया था. इन ईंटों को (stone pelting with which bricks) पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पालिका से जब्त किया गया है, जिसके बाद इन्हें पुलिस चौकी के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. यह दोनों चौकियां संभल के दीपा सराय और हिंदूपुरा खेड़ा में बनाई जा रही हैं.

 stone pelting with which bricks – बीते वर्ष 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया था. मस्जिद दोबारा सर्वे पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए थे. उन्होंने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और आगजनी कर डाली. फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बल पूर्वक उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद ईंटों और रोड़ों को जब्त करा लिया था. उन ईंटों का इस्तेमाल पुलिस चौकी के निर्माण में किया जाएगा.

संभल में बनेंगी 38 पुलिस चौकियां और आउटपोस्ट

पुलिस के मुताबिक, संभल जिले के हिंसा प्रभावित एवं संवेदनशील इलाकों में 38 पुलिस चौकियां और आउटपोस्ट बनाए जाएंगे. बीते 24 नवंबर को संभल के दीपासराय और हिंदूपुर खेड़ा इलाके में सर्वाधिक हिंसा हुई थी. उपद्रवियों ने यहां जमकर पथराव, फायरिंग और आगजनी की थी. इसमें चार लोगों की हिंसा में मौत हुई थी. जबकि, एक मजिस्ट्रेट और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हिंसा के बाद नगरपालिका की सफाई में पुलिस पर फेंके गए 6 ट्रॉली ईंट-पत्थर मिले थे, जिन्हें नगर पालिका ने उठवा कर रख लिया था.

जिनसे ईंटों से हुआ पथराव, उन्हीं से होगा निर्माण

हिंसा प्रभावित और हिंसा की आशंका वाले इलाकों में पुलिस प्रशासन पुलिस चौकियां और आउटपोस्ट बना रही है, जिसमें एक सत्यवृत पुलिस चौकी का निर्माण जल्द पूरा होने वाला है. वहीं, हिंदूपुरखेड़ा और दीपासराय में पुलिस दो और पुलिस चौकियां बनवा रही है, जहां काम शुरु हो गया है. इन इलाकों में पुलिस पर चलाए गए ईंट पत्थरों को ही पुलिस चौकियों में लगवाया जा रहा है. नगर पालिका इन ईंट-पत्थरों को ट्राली से भर कर दीपासराय और हिंदूपुरखेड़ा में भेजे हैं.

Share.
Exit mobile version