उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महीने की मासूम बच्ची की जान चली गई. फरीदपुर कस्बे की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. उसी समय महिला के पति ने उसे देख लिया और ऑटो से पीछा करना शुरू कर दिया. पति को पीछे आते (innocent falling on road) देख महिला का प्रेमी घबरा गया और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. हाईवे पर पहुंचते ही तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.

innocent falling on road – इस हादसे में महिला की गोद में बैठी बच्ची उछलकर सड़क पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला और उसकी बहन को भी चोटें आईं. जबकि प्रेमी को भी चोट लगी, लेकिन वह मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है.  

मासूम बेटी की चली गई जान

शुक्रवार को महिला अपनी बहन और मासूम बच्ची को लेकर मायके जाने के बहाने घर से निकली. इसी दौरान उसने अपने प्रेमी को भी बुला लिया और बहन के साथ प्रेमी की बाइक पर बैठ गई. उधर, पति को भी इस बात की भनक लग गई और वह ऑटो से महिला का पीछा करने लगा. हाईवे पर महिला और उसके प्रेमी ने जैसे ही महिला के पति का पीछा करते देखा तो महिला के प्रेमी ने बाइक तेज कर दी, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से बाइक फिसल गई और हादसा हो गया. 

ईंट-भट्ठे पर हुई थी प्रेमी से दोस्ती

महिला के पिता ने बताया कि करीब दो साल पहले उनका परिवार एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था. वहीं मल्लपुर गांव का युवक यानी महिला का प्रेमी भी वहीं काम करता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. युवक अक्सर उनके घर आने-जाने लगा. जब महिला के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने वहां काम छोड़ दिया और घर लौट आए. इसके बाद उन्होंने महिला की शादी कैंट क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से कर दी गई.  

Share.
Exit mobile version