मध्य प्रदेश के देवास में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंची थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है. घटना को (Bloody end of love) अंजाम देने के दो दिन बाद बुधवार शाम आरोपी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
दरअसल 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी मोनू उर्फ मनोज चौहान से मिलने वैशाली एवेन्यू स्थित उसके कमरे पर पहुंची थी. लेकिन आरोपी पहले से ही खौफनाक साजिश रच चुका था. उसने कमरे में एक ड्रम खरीदकर उसमें पानी भरकर रखा था. जैसे ही युवती कमरे पर पहुंची, आरोपी ने उसकी ड्रम में डुबाकर हत्या कर दी, और फिर लाश के हाथ-पैर बांधकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत! तीन बच्चे होने पर नहीं जाएगी नौकरी, नियम बदलने की तैयारी
लड़की के घरवालों ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो मोनू ने उन्हें गुमराह किया. उसने कहा कि लड़की किसी से बात नहीं करना चाहती. परिजनों ने उसे भरोसे में लेकर जब शादी की बात कही तो आरोपी ने बुधवार को Whatsapp पर कहा कि एक बैड न्यूज़ है. मैंने उसे 29 सितंबर को ही मार दिया था. और उसका शव मेरे कमरे पर है. जानकारी लगते ही CSP सुमित अग्रवाल, सिटी कोतवाली टीआई श्याम चंद्र शर्मा और FSL टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए.