जालंधर : ढिलवां गांव में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू के आफिस के बिल्कुल नजदीक रहते इंडियन एयर फोर्स के रिटा. अधिकारी पवन शर्मा के घर में घुसे काला कच्छा गिरोह ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। काला कच्छा गिरोह के सदस्यों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए पवन शर्मा व उनकी पत्नी (black briefs gang terror) अंजू शर्मा को एक कमरे में बंद कर दिया गया।

पवन शर्मा की दिल्ली में रहती बेटी विजेता ने इस सबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उनके मम्मी-पापा बंद कमरे से शोर न मचाते तो काला कच्छा गिरोह के 7 सदस्य जिनके पास रॉडें, लाठियां तथा अन्य हथियार थे और उन्होंने फेस पर काला पेंट किया हुआ था और सभी ने काले कच्छे और काली बनानें पहने हुई थीं, उनके मम्मी-पापा को भी जानी नुक्सान पहुंचा सकते थे। उनके पापा ने पड़ोस में रहते अपनी किसी जान-पहचान वाले को फोन किया, जिसके बाद लोग उनके घर आ गए और उन्हें दरबाजा खोलकर कमरे से बाहर निकाला। तब तक काला कच्छा गिरोह के सदस्य फरार हो चुके थे।

black briefs gang terror – विजेता ने कहा कि उनके घर में एक जर्मन शैफर्ड कुत्ता भी रखा हुआ है। वारदात के समय वह भी सोया रहा, जिससे साफ पता चलता है कि काला कच्छा गिरोह के सदस्यों ने उसे भी शायद कुछ सुंघा दिया हो सकता है। पवन शर्मा की बेटी ने कहा कि दीवार फांदकर उनके घर लूट की नीयत से दाखिल हुए लुटेरों में से पहले एक ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और उसके बाद उसने अपने 6 साथियों को अंदर लाने के लिए ड्राइंग रूम का दरवाजा खोल दिया। उन्हें देखकर उनके मम्मी-पापा पूरी तरह से सहम गए थे।

Share.
Exit mobile version