बिहार में जारी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन इन दिनों राज्य में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है. कांग्रेस की अगुवाई वाली यह यात्रा लगातार सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही अन्य विपक्षी दल भी इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. यात्रा के बीच कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (BJP and election commission) केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं. आज की पीसी में विपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार में लोकतंत्र का गला घोंट कर मारा जा रहा है, इस हत्या के गुनहगार बीजेपी और चुनाव आयोग है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरजेडी सांसद प्रोफेसर मनोज झा के साथ पीसी में आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में लोकतंत्र को खुलेआम गला घोंटकर मारा जा रहा है और इस हत्या के गुनहगार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग है. उन्होंने कहा कि पटना, मधुबनी और पूर्वी चंपारण, महज इन 3 जिलों में ही 10 लाख से ज्यादा वोट काट दिए गए. तो सोचिए पूरे बिहार में क्या कहर बरपा होगा.

BJP and election commission – उन्होंने आगे कहा, “वाल्मीकिनगर और यूपी के खड्डा में तो बीजेपी ने नया डिजिटल तमाशा कर दिखाया एक ही आदमी का नाम 2 अलग-अलग जगहों की वोटर लिस्ट में, नाम वही, उम्र वही, बस EPIC नंबर अलग. यह मजाक नहीं, यह बीजेपी का नया जादुई कंप्यूटर है. चुनाव आयोग इस मामले में पूरी तरह से साझेदार है. एसआईआर प्रक्रिया में करीब 65 लाख वोट गायब हो गए, लेकिन बीजेपी-जेडीयू दोनों चुप हैं. यह चुप्पी उनकी मासूमियत नहीं, बल्कि अपराध में बराबर की हिस्सेदारी है. यह सिर्फ वोट चोरी नहीं, यह तो खुलेआम लोकतंत्र पर डकैती है.”

Share.
Exit mobile version