नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने महिला आरक्षण विधेयक को महिलाओं को (Bill To Fool Women) बेवकूफ बनाने वाला बिल करार दिया है। आतिशी ने कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला विधेयक है। इसके अलावा दिल्ली की मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक रूप से महिला आरक्षण का समर्थन करती है। अगर ऐसा कोई बिल आता है तो हम उसका स्वागत करेंगे।

इसे भी पढ़ें – एक्सप्रेस वे पर वाहन चेकिंग कर रहे एएसआई को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कहा कि भाजपा को महिलाओं की भलाई और कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं है। बिल के प्रावधानों को करीब से पढ़ने पर पता चलता है कि यह महिला बेवकूफ बनाओ बिल है। विधेयक के अनुसार, परिसीमन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आरक्षण लागू होगा और 15 वर्षों तक जारी रहेगा। प्रत्येक परिसीमन प्रक्रिया के बाद महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को घुमाया जाएगा।

Bill To Fool Women – दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा परिसीमन और जनगणना के प्रावधान क्यों शामिल किए गए हैं? इसका मतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महिला आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि परिसीमन और जनगणना के प्रावधानों को खत्म किया जाए और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए महिला आरक्षण लागू किया जाए।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट

आतिशी ने कहा कि लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत सीमित है, इसलिए हम बिल का स्वागत और समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, नगर पालिका या पंचायतों में पहले से ही आरक्षण है। इसके बावजूद एक आम महिला के जीवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया। आतिशी ने आगे कहा कि हम चाहेंगे कि सरकारी नौकरियों में भी सरकार आरक्षण दे। इसे संसद में पेश किया जाना चाहिए।

Share.
Exit mobile version