भिवानी से तीन दिन पहले अपने 3 साल के बेटे के साथ लापता हुई एक विवाहिता और एक युवक ने गोहाना के होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवक और विवाहिता रिश्ते में देवर-भाभी बताए जा रहे हैं। सुबह के समय होटल के कमरे से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इस पर कर्मचारियों ने खिड़की से भीतर झांककर देखा तो दोनों के शव फंदे से लटकते मिले। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : हरियाणा में अब तक पकड़ी करोड़ों की नगदी और शराब

पति ने दर्ज करवाई थी लापता होनी की शिकायत

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की दोपहर एक युवक और युवती 3 साल के बच्चे के साथ गोहाना की रोहतक रोड स्थित एक होटल पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताते हुए कमरा बुक करवाया था। अगले दिन वह काफी देर तक होटल के कमरे से बाहर नहीं आए, जबकि कमरे से काफी देर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी।

इस पर सफाई कर्मचारी ने होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई और ना ही दरवाजा खोला गया। इस पर जब कर्मचारियों ने खिड़की से भीतर झांकर देखा तो महिला और युवक पंखे के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। इस पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतक युवक विवाहिता के पति की मौसी का बेटा था। विवाहिता के पति ने 20 मई को सदर थाना भिवानी में पत्नी और तीन साल के बेटे के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

Share.
Exit mobile version