भाई दूज दिवाली के पंचमहापर्व का आखिरी त्योहार होता है. भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है. इस त्योहार को यम द्वितीया भी कहा जाता है. ये त्योहर भाई-बहन के अटूटू प्रेम का प्रतीक है. भाई दूज पर बहनें व्रत रखती हैं. अपने भाई को घर बुलाकर उनको तिलक करती हैं. कलावा (Bhai Dooj 2025) बांधती हैं और भोजन कराती हैं.
Bhai Dooj 2025 – बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करते हुए ये सब करती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. इस साल भाई दूज का ये त्योहार कल यानी 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसी तिथि पर विशाखा नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग निर्मित हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र में ये योग बहुत शुभ माना गया है. भाई दूज के दिन सूर्य-बुध के तुला राशि में होने से बुधादित्य योग बनेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ रह सकता है. संपत्ति में निवेश का मौका मिल सकता है, जिससे धन लाभ मिल सकता है. पुराने काम को लेकर चल रहा तनाव दूर हो सकता है. स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस समय धन का लाभ हो सकता है. कर्ज की समस्याओं के छुटकारा मिल सकता है. विवाह के रास्ते में आ रहीं परेशानियां दूर हो सकती हैं. आत्मविश्वास और व्यक्तित्व में निखार आ सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय बदलावों से भरा रह सकता है. वृश्चिक राशि के जातकों को कला क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है. पेशेवर स्तर पर छवि अच्छी और मजबूत हो सकती है. व्यापार में लोगों का सहयोग मिल सकता है.