नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवक ने 43 वर्षीय व्यक्ति को (Beaten To Death) पीट पीटकर कथित तौर पर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज (35) को गिरफ्तार कर लिया गया। संत नगर में रहने वाला मनोज पांच आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है।

इसे भी पढ़ें – मणिपुर को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Beaten To Death – पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि एक झगड़े को लेकर वजीराबाद पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बुराड़ी के संत नगर का रहने वाला परविंदर घायल हालत में मिला जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को शवगृह में रखा गया है। चश्मदीद गिरीश बाबू ने अपने बयान में बताया कि परविंदर को मनोज ने एक डंडे से बेरहमी से पीटा था।

इसे भी पढ़ें – आतिशी ने DERC के नव नियुक्त अध्यक्ष को पत्र लिखा, तीन या चार जुलाई को शपथ लेने का किया अनुरोध

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक और आरोपी के बीच सड़क पर चलते समय एक-दूसरे से टकराने के बाद झगड़ा हो गया और मृतक ने आरोपी को गाली दे दी। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर लकड़ी के तख्ते से वार कर दिया। कलसी ने बताया कि मनोज की तलाश के लिए कई जगह छापेमारी की गई और उसे पकड़ लिया गया।

Share.
Exit mobile version