नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। नरेंद्र मोदी 9 जून यानि रविवार शाम को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेगें। इस शपथ समारोह में कई विदेशी महमानों को भी बुलाया गया है। इसी कड़ी में बांंगलादेश की पीएम शेख हसीना भारत पहुंच चुकी हैं। दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह में सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें – NDA बैठक से पहले संविधान को माथे से लगाया, 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी

इन देशों ने स्‍वीकारा न्‍योता

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्‍जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

Share.
Exit mobile version