Ayodhya Ram Mandir : हर कोई अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रहा है. वहीं, इसी कड़ी में परिवहन निगम ने भी तैयारियां की हैं. अब रोडवेज की बसें भी रामलला के दर्शन करवाएगीं. इसके साथ ही रोडवेज की बसों में राम भजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं. बरेली, बदायूं और पीलीभीत डिपो से रोजाना एक-एक बस अयोध्या के लिए रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें – मारा गया इनामी बदमाश Vinod Upadhyay, यूपी STF ने एनकाउंटर में किया ढेर
25 जनवरी शुरू हो सकती है सेवा
Ayodhya Ram Mandir – माना जा रहा है कि रोडवेज 25 जनवरी से यह सेवा शुरू कर सकता है. बरेली परिक्षेत्र की 117 बसों में राम भजन बजेंगे. रोडवेज के जीएम टेक्निकल और बरेली रीजन के नोडल अधिकारी अजीत सिंह ने तीनों जिलों का दौरा कर इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें – सीएम योगी ने ‘Know Your Army Festival’ का किया उद्घाटन, तीन दिन लगेगी सेना के हथियारों की प्रदर्शनी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयार है परिवहन निगम
वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी परिवहन निगम ने योजना तैयार की है. जिसके अनुसार सभी यात्री वाहनों और बस स्टेशनों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी. इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन एवं परिवहन निगम के चेयरमैन एल. वेंकटेश्वर लू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिवहन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.