हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विभाग ने पर्यटकों लुभाने के लिए विंटर डिस्काउंट प्लान जारी किया है. प्लान के मुताबिक, प्रदेश के 44 सरकारी होटलों में एक नवंबर से 20 दिसंबर तक रूम की बुकिंग पर 20 से 40 फीसदी छूट मिलेगी. यह राज्य पर्यटन विकास निगम ने इस अवधि के लिए जारी किया है. हालांकि लवी और रेणुका मेले में (enjoy winter wonderland) रामपुर में 11 से 15 नवंबर और रेणुका में एक से पांच नवंबर तक पर्यटकों इस डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – हिमाचल में पैराग्लाइडिंग हादसा! बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने वाली कनाडा की मेगन एलिजाबेथ का शव धौलाधार की तलहटी में मिला
प्रदेश के चार होटलों में पर्यटक भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि विंटर प्लान में अलग-अलग होटलों के लिए अलग-अलग डिस्काउंट जारी किया गया है. मनाली लॉग हट, एप्पल ब्लासम फागू, पैलेस होटल चायल और कसौली के न्यू रॉस कॉमन होटल में 40 फीसदी तक कमरे सस्ते मिलेंगे. इसके अलावा 30 होटलों में 20 फीसदी, दो में 25 और आठ में 30 फीसदी विंटर डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे. ये विंटर डिस्काउंट प्लान 21 दिसंबर तक लागू होगा. इसके बाद फिर से सभी होटलों में सामान्य किराया लागू होगा.
इसे भी पढ़ें – हिमाचल-उत्तराखंड में दोहरी स्थिति! समय से पहले बर्फबारी से पर्यटक खुश, लेकिन IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
enjoy winter wonderland – यह खास ऑफर सर्दियों में पर्यटकों को लुभाने के लिए लागू किया गया है. दरअसल, सर्दियों के दौरान प्रदेश में आने वाले सैलानियों की अच्छी आमद रहती है. पर्यटन निगम के अधिकारियों ने कहा कि ऑफर से घरेलू पर्यटन को और बल मिलने की उम्मीद है. यह योजना ऑफ सीजन में पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए प्रेरित करेगी. सर्दियों में मनाली, कुफरी, फागू, चायल, कसौली और नारकंडा में बर्फबारी होने से ये इलाके पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं.


