नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर (Attack Again By Poster) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी क्रम में रविवार को बीजेपी ने एक बार फिर पोस्टर जारी कर आप पर हमला किया। बीजेपी की तरफ से दो पोस्टर जारी किए गए हैं, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित अन्य आप नेता भी दिखाई दे रहे हैं। ताजा पोस्टरों के माध्यम से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – एसडीएम व उनकी टीम को पीटने वाले हेड कांस्टेबल की फैक्ट्री सील, बिजली व पानी का कनेक्शन भी काटा

Attack Again By Poster – इन पोस्टरों को फिल्मों के पोस्टर की तर्ज पर बनाया गया है. इसमें से पहला पोस्टर फिल्म चोर मचाए शोर  के ऊपर आधारित है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है  आप कट्टर करप्ट प्रजेंट्स चोर मचाए शोर। डायरेक्टेड बाई अरविंद केजरीवाल  वहीं दूसरा पोस्टर वेब सीरीज गुल्लक के पोस्टर जैसा दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें – शराब घोटाले के सरगना हैं अरविंद केजरीवाल : भाजपा

इसमें एक बड़े से गुल्लक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पैसे डालते हुए नजर आ रहे हैं। उनके अलावा पोस्टर में शिक्षा मंत्री आतिशी, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत और मनीष सिसोदिया भी दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है ए केजरीवाल क्रिएशन, आप ओरिजिनल्स गुल्लक  इसके अलावा पोस्टर पर शराब घोटाले की कमाई, एमसीडी से चुराया फंड, हवाला की कमाई लिखा हुआ है। पोस्टर के सबसे नीचे लिखा है न्यू सीजन आउट। इन पोस्टरों को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर पर राजनीति फिर से गरमाने लगी है।

Exit mobile version