म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एआर रहमान फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं. रविवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, जिसके तुरंत बाद (AR Rahman’s chest pain) चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें ले जाया गया. म्यूजिक कंपोजर को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम सहित उनकी कई और टेस्ट किए.
रिपोर्ट की मानें तो अस्पताल के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया है कि उन्हें एंजियोग्राम से गुजरना पड़ सकता है. ऑस्कर विनर संगीतकार की देखरेख स्पेशल टीम कर रही है. ए.आर. रहमान को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ए.आर. रहमान हाल ही में जब विदेश से वापस लौटे तो उन्हें गर्दन में काफी दर्द मगसूस हो रहा था. इसके बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत भी होने लगी.
डॉक्टर की निगरानी में एआर रहमान
एआर रहमान फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं. उनकी हेल्थ को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है. म्यूजिक कंपोजर की उम्र 58 साल है. एआर रहमान अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ महीने पहले काफी सुर्खियों में थे. हाल ही में उनकी एक्स वाइफ सायरा बानो की सर्जरी हुई थी. उस दौरान उन्होंने रहमान के सपोर्ट के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा था.
AR Rahman’s chest pain – एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी. दोनों के अलग होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. इस शादी से एआर रहमान और सायरा के शादी से 3 बच्चे हैं. दो बेटियां और एक बेटा. पिछले साल नवंबर में दोनों ने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया और सभी के साथ इस बात को शेयर भी किया.