राम नगरी अयोध्या में अपना घर हो, आज ये हर भारतीय का सपना है. ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी कहां पीछे रहने वाले हैं. तो वही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. एक्टर कब क्या करने वाले हैं इसमें भी फैंस की दिलचस्पी बनी रहती है. खासकर उनकी प्रॉपर्टी पर दर्शक नजरें गड़ाएं बैठे रहते हैं. बिग बिग के पास कितने बंगले हैं ये तो सभी जानते हैं. वो जब भी कोई नई प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो वो भी लोगों को पता लग ही जाता है.

इसे भी पढ़ें – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए उज्जैन से अयोध्या भेजे जाएंगे 5 लाख लड्डू

14.5 करोड़ रुपए का खरीदा प्लॉट

ऐसे में अब एक खबर सामने आ रही है की अमिताभ बच्चन ने अब एक नया प्लॉट खरीद लिया है वो भी अयोध्या में जो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से ठीक पहले घर बनाने के लिए 14.5 करोड़ रुपये का प्लॉट खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अमिताभ लगभग 10,000 वर्ग फुट का घर बनाने का इरादा रख रहे हैं.

 इसे भी पढ़ें – अयोध्या में नहीं आएगी 16 से 22 जनवरी तक कोई ट्रैन, रेलवे ने की रद्द

 ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समरोह में होंगे शामिल 

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर भगवान राम के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में अमिताभ भी शामिल होने वाले हैं. इनके साथ ही रजनीकांत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राम चरण, दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, सुनील लाहिरी, कंगना रनौत को भी निमंत्रण दिया गया है.

Share.
Exit mobile version