Aishwarya Rai Birthday Special : आज यानी एक नवंबर को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफल अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन है. विश्व सुंदरी का ताज पहनने से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू बनने तक, ऐश्वर्या राय की जिंदगी एक परी कथा से कम नहीं रही है. बॉलीवुड की ये (Aishwarya Rai Bachchan’s royal lifestyle) खूबसूरत एक्ट्रेस आज 52 साल की हो गई हैं.
Aishwarya Rai Bachchan’s royal lifestyle – भले ही वो फिलहाल जुहू में अपने ससुराल में रहती हों, लेकिन करोड़ों की मालकिन ऐश्वर्या राय के पास देश और विदेश में कई आलीशान ठिकाने हैं जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की कहानी कहते हैं. आइए, उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि बॉलीवुड की ये बर्थडे गिल कहां रहती हैं और उनके नाम कितनी संपत्ति दर्ज है.
जुहू में महल जैसा ससुराल
ऐश्वर्या राय बच्चन शादी के बाद से ही मुंबई के जुहू स्थित बच्चन परिवार के बंगले ‘जलसा’ में रहती हैं. यह बंगला सिर्फ एक घर नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक ठिकाना है, जहां अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ वो रहती हैं. अब तो उनकी ननद श्वेता नंदा और उनके बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा भी ज्यादातर जुहू में उनके साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जलसा की कीमत 100 करोड़ से भी अधिक है और यह 10,125 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
मुंबई में 21 करोड़ का शानदार अपार्टमेंट
जुहू और दुबई के अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में भी एक लग्जरियस अपार्टमेंट है. सूत्रों की मानें तो ये अपार्टमेंट 5500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये थी जब इसे 2015 में खरीदा गया था. येबांद्रा के स्काईवॉक टावर्स में स्थित इस फ्लैट की कीमत अब 30 करोड़ हो गई है. ये फ्लैट ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या के स्कूल के काफी करीब है. लेकिन जूनियर बच्चन फैमिली फिर भी अपना सबसे ज्यादा समय जुहू के घर में ही बिताती हैं.


