नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक उबर ऑटो-रिक्शा के खिलाफ एक (Allegations Of Molestation) महिला पत्रकार से छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, भारत नगर में रहने वाली पत्रकार ने घटना के संबंध में बृहस्पतिवार रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार शाम चार बजकर करीब 40 मिनट पर वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से मालवीय नगर जा रही थी, जिस दौरान उबर चालक ने अशोभनीय हरकत की और वह उसे कामुकता से घूर रहा था।

इसे भी पढ़ें – दिसंबर 2024 तक दिल्ली को तीनों लैंडफिल स्थलों से मुक्त कराना हमारा लक्ष्य : केजरीवाल

Allegations Of Molestation – पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द का प्रयोग, भाव-भंगिमा या कृत्य को अंजाम देना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा का पंजीकरण मोहम्मद युनूस खान के नाम से पाया गया, जो गोविंदपुरी के नेहरू कैम्प में रहता है। आरोपी चालक को पकड़ने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता ने ट्विटर पर अपनी आपबीती बयां की।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली भाजपा का ‘आप’ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मैंने अपने मित्र के घर जाने के लिए एक ऑटो (रिक्शा) बुक किया था। कुछ देर बाद, मैंने पाया कि चालक वाहन के ‘साइड मिरर’ से मुझे देख रहा है, खास तौर पर मेरे स्तनों को। मैं सीट पर थोड़ी दायीं ओर खिसक गई जिससे वाहन के बायें ‘साइड मिरर’ में मैं नजर नहीं आ रही थी।  महिला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इसके बाद वह मुझे दायीं ओर के ‘मिरर’ से देखने लगा। तब मैं पूरी तरह से बायीं ओर खिसक गई और दोनों ‘मिरर’ में वह मुझे देख नहीं पा रहा था। लेकिन फिर उसने पीछे देखना शुरू किया और वह बार-बार मुझे देख रहा था। मैंने उबर ऐप की सुरक्षा सहायता का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाई।

Share.
Exit mobile version