समाजवादी पार्टी में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रही. सहारनपुर की रहने वाली सपा नेता और पूर्व में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव रहीं एक महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर (allegations against Akhilesh Yadav’s close) छेड़खानी का आरोप लगाया है. कहा कि विरोध करने पर उमंग जैन मित्तल ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि उमंग जैन मित्तल अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. मामला सामने आने के बाद सहारनपुर में हड़कंप मच गया है.
allegations against Akhilesh Yadav’s close – खुद सपा के ही नेताओं ने उमंग जैन मित्तल की निंदा की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सपा की महिला विंग में राष्ट्रीय महासचिव रहीं पीड़िता शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनकपुरी थाने पहुंची थीं. उन्होंने उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर गंभीर आरोप लगाए.