हिंदी, मराठी और बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास(Smriti Biswas) का बीते गुरूवार यानि 4 जुलाई को 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 1930 के दशक से महज 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म ‘संध्या’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी। इसी साल 17 फरवरी को अपना 100वां जन्मदिन मनाने वाली स्मृति बिस्वास लंबे समय से बीमार थीं।

इसे भी पढ़ें – अध्ययन सुमन की फिल्म लव स्टोरीज ऑफ 90 का टीजर जारी, दिविता राय संग जमी जोड़ी

कई बड़े कलाकरों के साथ कर चुकी थी काम

स्मृति ने 1960 के दशक तक देव आनंद, किशोर कुमार और राज कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने नेक दिल, अपराजिता और मोर्डन गर्ल जैसी हिट फिल्मों से अपने अभिनय का जादू बिखेरा। लेकिन, 1960 में फिल्म डायरेक्टर एसडी नारंग से शादी के बाद स्मृति ने फिल्मों से दूरी बना ली। शादी के बाद वे नासिक में अपनी बहन के पास रहने लगीं। अंतिम दिनों में उन्होंने गरीबी में जीवन गुजारा, हंसल मेहता द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनकी सादगीभरी जिंदगी साफ देखी जा सकती है।

Share.
Exit mobile version